वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की को बता दिया व्लादिमीर पुतिन
हाल ही में लिथुआनिया (Lithuania) की राजधानी विल्नियस (Vilnius) में नाटो शिखर सम्मेलन 2023 (NATO Summit 2023) का आयोजन हुआ। 11-12 जुलाई को आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में ही बाइडन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और उसे संबोधित भी किया। इसी दौरान बाइडन की जुबान फिसल गई। बाइडन ने वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को गलती से व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बता दिया। हालांकि ऐसा करने के बाद बाइडन को अपनी गलती का अहसास भी हो गया और उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।
रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिली लगातार तीसरी कामयाबी, मार गिराए 20 ड्रोन्स और 2 क्रूज़ मिसाइलें
नामों में समानता होने की वजह से हुई गलती दरअसल यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की का नाम वोलोदिमिर है, जो रूस (Russia) के राष्ट्रपति पुतिन के नाम व्लादिमीर से कुछ मिलता-जुलता है। इसी वजह से बाइडन से यह गलती हुई।
ट्रोलिंग का हुए शिकार
बाइडन की जुबान एक बार फिर से फिसलने पर वह फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनका इस गलती की वजह से जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।