ऑस्ट्रलियाई प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला
बाइडन के ऑस्ट्रेलिया दौरे के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सिडनी में होने वाली क्वाड मीटिंग को रद्द कर दिया है। यह मीटिंग 24 मई को होने वाली थी। अब G7 शिखर सम्मेलन में क्वाड के सदस्य देश भारत (India), अमरीका, ऑस्ट्रलिया और जापान (Japan) के राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) अलग से मीटिंग कर सकते हैं।
एलन मस्क जारी रखेंगे बेबाकी से अपने विचार व्यक्त करना, नुकसान की भी परवाह नहीं
क्या है बाइडन के ऑस्ट्रेलिया दौरे को स्थगित करने की वजह? अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन के ऑस्ट्रेलिया के दौरे को रद्द करने की वजह है देश का कर्ज संकट। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरीका इस समय कर्ज के संकट से जूझ रहा है। कर्ज का यह संकट इतना बड़ा है कि बाइडन सरकार की ट्रेज़री के बिलों में कर्ज का भुगतान करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है। ऐसे में अमरीका पर डिफॉल्ट होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
कर्ज के इसी संकट से बचने के लिए बाइडन जल्द अमरीका लौट कर अमरीकी कांग्रेस के दूसरे नेताओं से इस बारे में बातचीत करेंगे और समस्या के समाधान का उपाय निकालने की कोशिश करेंगे।