scriptअमेरिका सीनेट पर डेमोक्रेट्स के कब्जे से बौखलाए डोनाल्ड ट्रम्प, फिर अलापा ‘वोटर फ्राड’ का राग | us-midterm-elections-donald-trump alleges Voter Fraud | Patrika News
विदेश

अमेरिका सीनेट पर डेमोक्रेट्स के कब्जे से बौखलाए डोनाल्ड ट्रम्प, फिर अलापा ‘वोटर फ्राड’ का राग

US Mid Term Election: अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में अपनी हार के दौरान चुनावी धोखाधड़ी (Voter Fraud) के दावे करते रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald-Trump)ने मिडटर्म इलेक्शन में डेमोक्रेट (Democrats) के सीनेट (US Senate) पर कब्जे को लेकर फिर से निराधार दावे किए हैं।

Nov 13, 2022 / 03:59 pm

Amit Purohit

trump_1.jpg
अमेरिका मिडटर्म इलेक्शन में सीनेट पर डेमोक्रेट का नियंत्रण होते देखकर रिपब्लिकन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने निराधार बयानबाजियां शुरू कर दी है। अपने सोशल मीडिया ऐप ट्रुथ पर ट्रम्प ने अमरीका को ‘असफल राष्ट्र’ बताते हुए बिना सबूत के दावा किया कि नेवादा और एरिजोना (Nevada and Arizona) में चुनाव परिणाम मतदाता धोखाधड़ी से प्रभावित हो रहे हैं। यह टिप्पणी तब आई जब अमेरिकी मीडिया ने अनुमान लगाया था कि नेवादा और एरिजोना में करीबी मुकाबले में जीत के बाद डेमोक्रेट अगले दो वर्षों के लिए अपने सीनेट बहुमत को बनाए रखेंगे।
बोले, कितना शर्मनाक है कि ऐसा हो रहा है!
ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘नेवादा और एरिजोना में डेमोक्रेट्स को हर तरह के वोट मिल रहे हैं। यह कितना शर्मनाक है कि ऐसा होने दिया जा रहा है!’ 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने की इच्छा रखने वाले ट्रम्प ने मिडटर्म इलेक्शन में जिन उम्मीदवारों का समर्थन किया उन्हें मिश्रित परिणाम मिले। रिपब्लिकन उम्मीदवारों की जीत की लहर वाला उनका दावा धराशायी हो गया है।
डेमोक्रेट्स के पास अब 50 सीटें
नेवादा में डेमोक्रेटिक कैथरीन कॉर्टेज मस्तो (Catherine Cortez Masto) के रिपब्लिकन एडम लैक्साल्ट (Adam Laxault) को हराने के साथ ही अब 100 सदस्यों वाली सीनेट में डेमोक्रेट्स के पास रिपब्लिकन की 49 सीटों की तुलना में 50 सीनेट सीटें हो गई हैं। इससे बाइडन को अपने शेष दो वर्षों के कार्यकाल में अपनी सरकार के एजेंडे को लागू करने में मदद मिलेगी। शेष सीट जॉर्जिया की है, जहां राफेल वार्नॉक (Raphael Warnock)और रिपब्लिकन हर्शल वॉकर (Herschel Walker) के बीच दिसंबर में एक रन-ऑफ होगा। सीनेट के दोनों दलों के बीच बराबर सीटें होने की स्थिति में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris)के पास निर्णायक मत देने की शक्ति है। जाहिर है, ऐसे में सीनेट पर डेमोक्रेट्स का ही कब्जा बरकरार रहेगा।
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन आगे
रिपब्लिकन अभी भी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण कर सकते हैं क्योंकि कुछ मुट्ठी भर जिलों से वोटों की गिनती जारी है। फिलहाल, रिपब्लिकन 118 सीटों के बहुमत की तुलना में 111 सीट अपने नाम कर चुके हैं। डेमोक्रेट्स को अभी तक 203 सीट मिली हैं।

Hindi News / World / अमेरिका सीनेट पर डेमोक्रेट्स के कब्जे से बौखलाए डोनाल्ड ट्रम्प, फिर अलापा ‘वोटर फ्राड’ का राग

ट्रेंडिंग वीडियो