scriptराष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को लगा झटका, संसद ने ठुकराया प्रस्ताव | US house rejects Donald Trump supported republican bill to avert government shutdown | Patrika News
विदेश

राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को लगा झटका, संसद ने ठुकराया प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में अभी एक महीना बाकी है। हालांकि इससे पहले ही उन्हें एक झटका लग गया है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 04:08 pm

Tanay Mishra

Donald Trump

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी, 2025 को देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि अभी ट्रंप की शपथ ग्रहण में एक महीना बाकी है, लेकिन इससे पहले ही उन्हें नेक झटका आग गया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ट्रंप को किसने झटका दिया? दरअसल ट्रंप को झटका देने वाला और कोई नहीं, बल्कि अमेरिकी संसद है।

कैसे लगा ट्रंप को झटका?

अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थित एक बिल को पास करने का ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। अमेरिकी संसद में हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की फेडरल ऑपरेशन को फंड देने और गवर्नमेंट शटडाउन से एक दिन पहले कर्ज की लिमिट को बढ़ाने या सस्पेंड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति न देते हुए इसे खारिज कर दिया है।

क्या होता है गवर्नमेंट शटडाउन?

गवर्नमेंट शटडाउन का मतलब है कि अगर सरकार को ज़रूरी फंडिंग नहीं मिले, तो देश में सरकारी ऑफिस बंद हो सकते हैं। ऐसा होने पर सरकारी वर्कर्स को बिना सैलरी दिए घर भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी कल जाएंगे कुवैत, 43 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

Hindi News / world / राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को लगा झटका, संसद ने ठुकराया प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो