गंदगी से यात्रियों और क्रू को होने लगीं उल्टियां
दरअसल ये मामला अमेरिका का है। यहां यूनाइटेड एयरलाइंस की ह्यूस्टन से बोस्टन जाने वाली एक फ्लाइट में यात्री ती तबियत खराब हो गई थी जिससे फ्लाइट के भीतर गंदगी हो गई थी और पूरे विमान में दुर्गंध फैल गई थी। जिसकी वजह से साथी यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया औऱ मास्क मांगने के साथ ही वहां पर सफाई करने के लिए कहने लगे। लेकिन उडा़न केे बीच विमान की सफाई और दुर्गंध को हटाना नामुमकिन था ऐसे में “बायोहाज़र्ड” (ऐसी स्थिति जिससे आस-पास के वातावरण का खतरा हो) स्थिति के कारण क्रू मेंबर्स फ्लाइट को वापस वाशिंगटन डीसी की ओर मोड़ने के लिए मजबूर हो गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि विमान में गंदगी देखकर और दुर्गंध से क्रू मेंबर्स को उल्टियां तक हो गईं थीं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने एयरलाइन के हवाले से बताया कि ह्यूस्टन जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे से बोस्टन के लिए उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान UA2477 (बोइंग 737-800) को वाशिंगटन डीसी के डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था।
डलेस हवाई अड्डे पर उतरी फ्लाइट
एयरलाइन के मुताबिक यात्रियों और क्रू की हालत देखकर विमान की साफ-सफाई के लिए वाशिंगटन डीसी के डलेस हवाई अड्डे फ्लाइट को उतारा गया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक एक क्रू मेंबर को उड़ान के ऑडियो में ये कहते हुए सुना गया, “मैंने चालक दल से बात की और ऐसा लगता है कि वहां स्थिति काफी खराब है। चालक दल को उल्टी हो रही है, और चारों ओर यात्री मास्क मांग रहे हैं।” . बता दें कि इसके बाद विमान वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर सेफ तरीके से लैंड कर गया। जहां विमान के 155 यात्रियों या उसके 6 चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं लगी।