scriptअमेरिका के प्रवासी भारतीय लीडर ने भी कहा, बांग्लादेश के हिंदू धर्म गुरुओं को रिहा करो | US expatriate Indian leader also said, release the Hindus of Bangladesh | Patrika News
विदेश

अमेरिका के प्रवासी भारतीय लीडर ने भी कहा, बांग्लादेश के हिंदू धर्म गुरुओं को रिहा करो

Ajay Bhutoria: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अमेरिका में इंडो अमेरिकन कम्युनिटी के लीडर और व्हाइट हाउस के सलाहकार अजय भुटोरिया ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अमेरिका से सीधे मुलाकात में यह बात कही।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 12:59 pm

M I Zahir

Ajay jain Bhutoria

Ajay jain Bhutoria

Ajay Bhutoria: अमेरिका में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल डेमोक्रेटिक पार्टी के फाइनेंस चेयर प्रवासी भारतीय अजय भुटोरिया ( Ajay Bhutoria ) ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं (Hindus) पर हो रही हिंसा, हमले और हत्याएं सिर्फ़ परेशान करने वाली ही नहीं हैं, बल्कि अस्वीकार्य भी हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh) के अधिकारियों की ओर से इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी चिन्मय कृष्णदास प्रभु को हिरासत में लिया जाना विशेष रूप से चिंताजनक है। भुटोरिया ने कहा, आइए हम सब मिल कर इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई की निंदा करें और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करें। इसके अलावा, बांग्लादेशी सरकार की ओर से इस्कॉन को ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में लेबल करना बहुत परेशान करने वाला है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसकी निंदा करे। बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों ( Human rights) का हनन नहीं होना चाहिए।

अधिकारियों के साथ इन चिंताओं को उठाया

भुटोरिया ने कहा, मैंने व्यक्तिगत रूप से दक्षिण और मध्य एशिया को संभालने वाले अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ इन चिंताओं को उठाया है। यह ज़रूरी है कि अमेरिका, भारत और संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए समन्वित कार्रवाई करें, बांग्लादेशी सरकार को जवाबदेह ठहराएं और गलत तरीके से कैद किए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करें।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक साथ आना चाहिए

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कई लोगों के दिलों के करीब है। पिछले अमेरिकी चुनाव में, बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट दिया था, और उनके समर्थन का एक प्रमुख कारण बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा और कनाडा सहित दुनिया भर में हिंदुओं के साथ होने वाला भेदभाव था। अब, पहले से कहीं ज़्यादा, यह ज़रूरी है कि हम अपनी आवाज़ उठाएं और बांग्लादेश में सताए गए हिंदुओं के लिए न्याय और चिन्मय कृष्णदास की तत्काल रिहाई की मांग के मुदृे पर एकजुट हों।

अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का भी आह्वान

भुटोरिया ने कहा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सभी अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एक साथ आना चाहिए।” हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अन्य सहित सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने का भी आह्वान करते हैं। ध्यान रहे कि अजय भुटोरिया एशियाई अमेरिकी मूल के लेखक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हैवियन और प्रशांत द्वीप समूह के सलाहकार आयोग में कार्यरत हैं। साथ ही अमेरिका में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सबसे अधिक फंड जुटाने वाले फाइनेंस चेयर हैं।

Hindi News / world / अमेरिका के प्रवासी भारतीय लीडर ने भी कहा, बांग्लादेश के हिंदू धर्म गुरुओं को रिहा करो

ट्रेंडिंग वीडियो