पानी पर रहना ज़मीन पर रहने से सस्ता
जॉन और मेलोडी ने बताया कि पानी पर क्रूज़ शिप्स पर रहना ज़मीन पर घर में रहने से सस्ता है। कपल के अनुसार घर में रहने पर उनका जितना खर्चा आता था अब समुद्र में क्रूज़ शिप्स पर रहने पर करीब आधा खर्चा ही आता है।
बिल भी हुए कम
जॉन और मेलोडी के अनुसार अब उनके सिर्फ फोन बिल, शिपिंग बिल और कुछ क्रेडिट कार्ड बिल्स ही आते हैं। घर में न रहने की वजह से उन्हें कई बिल्स से छुटकारा मिल गया है।
क्रूज़ शिप्स में घूमी कई जगह
जॉन और मेलोडी ने क्रूज़ शिप्स पर अमेरिका की कई जगहों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, साउथ पैसिफिक की कई जगहें घूम ली हैं। इस समय दोनों डॉमिनिकन रिपब्लिक में घूम रहे हैं। दोनों कई क्रूज़ शिप्स पर घूम चुके हैं और दिसंबर 2024 तक दोनों ने अपने लिए कई सारी यात्राएं पूरी तरह से बुक कर रखी हैं।
मोटरहोम खरीदा
जॉन और मेलोडी ने अमेरिका में रहने और घूमने के लिए एक मोटरहोम खरीद लिया है।
आवासीय क्रूज़ शिप भी किया बुक
दिसंबर 2024 के बाद जॉन और मेलोडी एक आवासीय क्रूज़ शिप पर जाएंगे। दोनों ने इसे बुक भी कर लिया है। इसके केबिन को दोनों अपने हिसाब से डिज़ाइन करेंगे और करीब 15 साल के लिए उस शिप पर रहेंगे।