क्या कहा अमरीकी सांसद ने?
अमरीका के सांसद माइकल मैककॉल ने अमरीकी एयर फोर्स के अमरीका और चीन के बीच 2025 में होने वाले युद्ध की भविष्यवाणी पर बयान देते हुए कहा, “मैं उम्मीद करता हूँ कि अमरीकी एयर फोर्स जनरल की यह भविष्यवाणी गलत हो। पर दुर्भाग्यवश मुझे लगता है कि वह सही है। ऐसे में हमें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।”
साइबर क्राइम के खिलाफ FBI को मिली बड़ी कामयाबी, हैकर्स के एक बड़े ग्रुप को किया तबाह, जानिए कैसे
चीन की आर्मी की ताबड़तोड़ तैयारी रिपोर्ट के अनुसार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army – PLA) अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। इस बात का खुलासा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party – CCP) की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में हुआ है।
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी मानव रहित हथियारों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। पीपल्स लिबरेशन आर्मी कम्प्यूटर बेस्ड हथियारों पर फोकस कर रही है जिसका टारगेट साइबर, मनोवैज्ञानिक टाइप के युद्दों में भी देश की आर्मी को मज़बूत बनाना है। चीन अपने हथियारों को स्मार्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के अनुसार बना रहा है। यह सब चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की शक्ति को और बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।