किन दो बिल पर कर रही है अमरीकी कांग्रेस विचार?
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार अमरीकी कांग्रेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जिन दो बिल पर विचार कर रही है, वो इस प्रकार हैं :-
1) पहले बिल में अमरीकी अमरीकी सरकार को लोगों से बातचीत करने के लिए एआई का इस्तेमाल करते समय पारदर्शी होने की ज़रूरत होगी।
2) दूसरे बिल के अनुसार अमरीका नई टेक्नोलॉजी की पर्तिस्पर्धा में बना हुआ है या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए एक कार्यालय स्थापित किया जाएगा।
पीएम मोदी के अमरीका दौरे पर पेंटागन का बड़ा बयान, कहा – ‘नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे दोनों देशों के संबंध’
क्यों है नए नियमों की ज़रूरत? अमरीकी लॉमेकर्स का मानना है कि अमरीका में एआई के लिए नए नियमों की ज़रूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमरीकी कांग्रेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दो नए बिल पर विचार कर रही है और इन्हें जल्द ही पेश करके पारित किया जा सकता है।
अमरीकी लॉमेकर्स के अनुसार देश के साथ ही दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती पॉपुलैरिटी और इन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के चलते दो नए बिल पर विचार किया जा रहा है। इन बिल के ज़रिए न केवल एआई के प्रति अमरीकी सरकार की पारदर्शिता पर ध्यान दिया जाएगा, पर नई टेक्नोलॉजी के इस दौर में अमरीका को आगे बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा।