कितने साल के लिए दिए जाएंगे एम्प्लॉयमेंट ऑथोराइज़ेशन कार्ड?
अमेरिकी सिटीज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ के अनुसार नॉन-अमेरिकी लोगों को 5 साल के लिए एम्प्लॉयमेंट ऑथोराइज़ेशन कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए एम्प्लॉयमेंट ऑथोराइज़ेशन डॉक्यूमेंट्स की वैधता को 5 साल के लिए कर दिया गया है। ऐसा नए डॉक्यूमेंट्स जमा कराने वालों के साथ ही पुराने डॉक्यूमेंट्स रिन्यू कराने वाले लोगों के लिए भी होगा। इतना ही नहीं, निष्कासन को रोकने का आवेदन करने वाले लोगों का भी इसमें ध्यान रखा जाएगा। यह सब INA 245 के अंतर्गत होगा।
भारतीयों को मिलेगा फायदा
अमेरिकी सिटीज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ के इस एम्प्लॉयमेंट ऑथोराइज़ेशन कार्ड से भारतीयों को फायदा मिलेगा। 10.5 लाख से ज़्यादा भारतीय नागरिक नौकरी के लिए ग्रीन कार्ड कार्ड पाने का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में 5 साल के एम्प्लॉयमेंट ऑथोराइज़ेशन कार्ड से उन्हें काफी फायदा मिलेगा।