क्या है अमरीका का कदम?
अमरीका ने हाल ही में ताइवान की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अमरीका के स्टेट डिपार्टमेंट ने वॉलकैनो एंटी-टैंक माइन लेयिंग सिस्टम्स (Volcano anti-tank mine laying system) की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है। इन सिस्टम्स की कीमत करीब 180 डॉलर्स होगी।
चीन की बढ़ सकती है टेंशन
अमरीका द्वारा ताइवान को वॉलकैनो एंटी-टैंक माइन लेयिंग सिस्टम्स देने से चीन की टेंशन बढ़ सकती है। अमरीका समय-समय पर ताइवान को समर्थन करता रहता है। ऐसे में इस हथियार से ताइवान की चीन की गतिविधियों के खिलाफ तैयारियाँ और भी मज़बूत होंगी।
चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमरीका का नया नियम, नेगेटिव कोरोना टेस्ट होगा ज़रूरी
समय-समय पर अमरीका ने किया ताइवान का समर्थन
अमरीका समय-समय पर चीन की ताइवान के खिलाफ नीतियों का विरोध करते हुए ताइवान का समर्थन करता रहा है। इसी साल 2 अगस्त को ताइवान के लिए समर्थन दिखाते हुए तत्कालीन यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) हवाई यात्रा करते हुए ताइवान पहुँची थी। साथ ही अमरीका युद्ध होने की स्थिति में भी ताइवान को समर्थन देने के लिए तैयार है।