scriptजिंदा है दाऊद… फेक है डॉन के मौत की खबर; भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा | underworld don dawood ibrahim is alive news of Don death is fake Indian intelligence agencies claim | Patrika News
विदेश

जिंदा है दाऊद… फेक है डॉन के मौत की खबर; भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा

Dawood Ibrahim is alive: डॉन के मौत की खबर सुनकर मुंबई पुलिस की टीम जब उसके घर पहुंची तो भतीजे ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया है।

Dec 18, 2023 / 03:23 pm

Prashant Tiwari

 underworld don dawood ibrahim is alive news of Don death is fake Indian intelligence agencies claim

 

भारत और अमरीका की तरफ से घोषित आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को 18 दिसंबर सुबह से जहर देने की खबर सोशल मीडिया पर तैर रही है। लेकिन अब इस खबर पर विराम लगता दिख रहा है। दरअसल, दाऊद इब्राहिम का रविवार रात अचातनक से तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गया। इसके बाद डॉन को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाव वह आईसीयू में भर्ती है।

फेक है डॉन के मौत की खबर

दरअसल, अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार सुबह एक न्यूज पेपर को बताया कि यह खबर फेक है। उसे न जहर दिया गया है और न ही अस्पताल में भर्ती है। मुंबई पुलिस के कुछ और अधिकारियों ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। ज्यादातर अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं। आईबी और रॉ जैसी एजेंसियों को इस बारे में पुख्ता जानकारी होगी। वहीं, डॉन के मौत की खबर सुनकर मुंबई पुलिस ने एक टीम उसके भतीजे के घर भेजा और पूछताछ की। इस पर डॉन के भतीजे ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया है। हालांकि उसने भी डॉन के तबीयत खराब होने की पुष्टि की है।

 

मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दुबई भाग गया था दाऊद

मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद दाऊद अपने दो भाई अनीस इब्राहिम और नूरा इब्राहिम के साथ दुबई भाग गया। साल 2007 में नूरा की करांची बम ब्लास्ट में मौत हो गई थी। दूसरा भाई अनीस दाऊद के साथ रहता है। तीसरा भाई इकबाल परिवार के साथ मुंबई में ही रहता है। दो बहनें हसीना पार्कर और सईदा मुंबई में रहती थीं। हालांकि, अब दोनों की मौत हो गई है। फरजाना तुंगेकर का भी निधन हो गया है।

93 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड है दाऊद

26/11 , 2008 से बहुत साल पहले मार्च, 1993 में मुंबई में एक दर्जन से ज्यादा बम धमाके हुए थे। उसमें दाऊद और उसके लोगों की साजिश सार्वजनिक हुई थी। 93 के बम धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था। दुनिया में आरडीएक्स इस्तेमाल का शायद यह पहला मामला था। उसके बाद उसका जब और भी आतंकवादी गतिविधियों में नाम सामने आया, तो बहुत साल बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया था। साजिद मीर की तरह उस पर भी इनाम घोषित है। पिछले साल एनआईए ने दिल्ली में टेरर फंडिग केस में जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उनमें दाऊद का नाम पहले नंबर पर है। उस पर अकेले मुंबई में 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

 

दुनिया के सबसे अमीर गैंगस्टरों में से एक है दाऊद

जानी मानी मैग्जिन फोर्ब्स ने 2015 में दाऊद की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान लगाया था। फोर्ब्स के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम अब तक के सबसे अमीर गैंगस्टरों में से एक है। अकेले ब्रिटेन में उसके पास 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है। उसने कई देशों में 50 से अधिक संपत्तियों में निवेश किया है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि उसकी कमाई का 40 प्रतिशत तक हिस्सा अभी भी भारत से आता है।

Hindi News / world / जिंदा है दाऊद… फेक है डॉन के मौत की खबर; भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो