यह भी पढ़ें – युद्ध के हालात के बीच यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीय छात्र, लगाई मदद की गुहार यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा करते हुए कहा कि कल यानी 16 फरवरी को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किया जा सकता है।
अमरीका और यूरोपीय देशों की ओर से रूस पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है। हालांकि, रूस पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। अमरीकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यूक्रेन सीमा पर 1 लाख रूसी सैनिकों के तैनात होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब उनका कहना है कि यूक्रेन सीमा पर रूस के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक डटे हुए हैं। इनमें से 1.12 लाख सेना और 18 हजार जवान नौसेना और वायुसेना के हैं।
रूस ने यूक्रेन को तीन इलाकों से घेरा है। इनमें पूर्वी यूक्रेन जहां 2014 से ही रूसी सैनिक तैनात है, इसके अलावा दक्षिण में क्रीमिया और उत्तर में बेलारूस की ओर से घेरा है। वहीं, रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर भी सैनिक तैनात कर दिए हैं।
रूस से तनाव के बीच यूक्रेन को जिन देशों का साथ मिला है वो हैं अमरीका, ब्रिटेन और कुछ यूरोपीय देश। इसके साथ ही NATO भी यूक्रेन के पक्ष में है।
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेस्की रेजनीकोव ने ट्वीट कर बताया है कि अभी तक 1,500 टन की सैन्य सामग्री मिल गई है। इसमें हथियार, ग्रेनेड और गोला-बारूद जैसी सैन्य सामग्री शामिल है।
यह भी पढ़ें – Patrika Opinion: यूक्रेन पर तनातनी पूरी दुनिया के लिए खतरा