मदद के लिए लिखा पत्र
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने हाल ही में मानवीय सहायता के लिए भारतीय पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने भारत से मेडिकल इक्विपमेंट्स देने की भी मांग की है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry Of India) की तरफ से आज, बुधवार, 12 अप्रैल को ही दी गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी की किस फोटो को और क्यों आनंद महिंद्रा ने बताया उनके बांदीपुर दौरे की बेस्ट पिक्चर, जानिए डिटेल्स
एमिन झापरोवा ने पहुंचाया पत्र हाल ही में यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री एमिन झापरोवा (Emine Dzhaparova) तीन दिवसीय भारतीय दौरे पर आई थी। अपने इसी भारत दौरे के दौरान वह यूक्रेनी राष्ट्रपति का भारतीय पीएम के लिए पत्र भी साथ ले थी। एमिन ने यह पत्र भारत के विदेश मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय की राज्य मंत्री मीनक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) को दिया। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के द्वारा शेयर की गई। अपने भारतीय दौरे के दौरान यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री एमिन ने भारत को विश्वगुरु भी बताया।
भारत ने दिया आश्वासन
यूक्रेनी राष्ट्रपति पत्र मिलने के बाद भारत ने यूक्रेन को सभी ज़रूरी मेडिकल सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस बात की जानकारी मीनक्षी लेखी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की कही बात का भी ज़िक्र किया कि यह दौर युद्ध का नहीं है।