जायज़ा लेने के लिए पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की
खेरसन के एक इलाके में बाढ़ की वजह से पैदा हुए हालात का जायज़ा लेने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) मौके पर पहुंचे। बांध के तबाह होने के बाद ज़ेलेन्स्की ने तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इस समय यूक्रेन के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में ज़ेलेन्स्की ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी स्थिति और खतरे की मॉनिटरिंग की जा रही है।
ताइवान का डिफेंस सिस्टम हुआ एक्टिवेट, चीन के फाइटर जेट्स की एयर-स्पेस में लगातार घुसपैठ के बाद लिया फैसला
हज़ारों लोग पहुंचे सुरक्षित स्थान काखोवका बांध के तबाह होने की वजह से आस-पास के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में बाढ़ से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं। अब तक हज़ारों लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। इसके लिए ज़्यादातर लोगों नांवों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
रूस ने यूक्रेन पर लगाया बांध को तबाह करने का आरोप
काखोवका बांध को तबाह करने के लिए सभी जहाँ रूस पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं इस मामले में रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है। यूनाइटेड नेशंस (UN) के कोर्ट में रूस के एक डिप्लोमैट ने आज बयान देते हुए कहा है कि काखोवका बांध को तबाह करने में रूस का हाथ नहीं है, बल्कि यूक्रेन ने इस हरकत को अंजाम दिया है। साथ ही उसने इस मामले की जांच कराने की भी मांग की है।