सख्त सुरक्षा के बीच पहुंचे हेग
जर्मनी (Germany) के शहर हेग (Hague) में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) है। हेग को इंटरनेशनल लॉ की राजधानी भी कहा जाता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति सख्त सुरक्षा के बीच यहाँ पहुंचे।
व्लादिमीर पुतिन को मिलनी चाहिए उनके गुनाहों की सज़ा
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पहुंचकर ज़ेलेन्स्की ने एक मीटिंग में हिस्सा लिया। इस मीटिंग में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए पुतिन की जमकर निंदा की। ज़ेलेन्स्की ने इंटरनेशल क्रिमिनल कोर्ट की मीटिंग में कहा, “व्लादिमीर पुतिन को उनके गुनाहों की सज़ा मिलनी चाहिए। यूक्रेन में युद्ध शुरू करने के लिए उनके फैसले पर न्याय होना चाहिए। हम सभी एक अलग पुतिन को यहाँ हेग, जो इंटरनेशनल लॉ की राजधानी है, में देखना चाहते हैं। वह पुतिन जो यूक्रेन में युद्ध शुरू करने के गुनाह के लिए सज़ा के पात्र हैं। मुझे भरोसा है कि ऐसा ज़रूर होगा जब हम इस युद्ध को जीतेंगे।”
पुतिन के आदेश पर ही शुरू हुआ था रूस-यूक्रेन युद्ध
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुसी राष्ट्रपति पुतिन के आदेश पर ही पिछले साल 24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था। यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे से पुतिन ने रुसी आर्मी को यूक्रेन को घेरने और घुसपैठ करते हुए हमले का आदेश दिया था।
व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन निवास पर यूक्रेनी ड्रोन अटैक के लिए रूस ने ठहराया अमरीका को ज़िम्मेदार
रूस के आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनना चाहिए स्पेशल कोर्टहेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की मीटिंग में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने रूस के आतंक के बारे में जमकर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन में रूस के आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक स्पेशल कोर्ट बनना चाहिए।