यूक्रेनी आर्मी की जवाबी कार्रवाई हुई शुरू
15 महीने से ज़्यादा समय से दोनों देशों में युद्ध चल रहा है और यूक्रेनी आर्मी अभी भी रुसी आर्मी के सामने डटी हुई है। जब यह युद्ध शुरू हुआ था तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यूक्रेन की आर्मी रूस की आर्मी का सामना कर पाएगी, पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की की बदौलत यूक्रेन की आर्मी अभी भी डटकर रूस की आर्मी का सामना कर रही है। पर अब यूक्रेन की आर्मी इस युद्ध में कुछ ऐसा करने जा रही है जिसका इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था।
अब तक यूक्रेन की आर्मी ने रक्षात्मक रवैया अपना रखा था। यूक्रेन की आर्मी रूस की आर्मी के हमलों से बचाव पर ही काम कर रही थी। पर अब यूक्रेनी आर्मी जवाबी कार्रवाई के साथ आगे बढ़ेगी और यूक्रेनी आर्मी ने रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू भी कर दी है। पिछले कुछ महीने से यूक्रेन की आर्मी रुस की आर्मी के खिलाफ रक्षात्मक रणनीति को बदलकर आक्रामक रणनीति के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रही थी और अब लगता है उसका समय आ गया है।
अमरीकी प्रोफेसर ने 100 दिन पानी के अंदर रहकर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आधा इंच घटी लंबाई
पलट सकता है पासा अब तक सिर्फ रक्षात्मक रणनीति के साथ युद्ध लड़ने के बावजूद यूक्रेनी आर्मी न सिर्फ रुसी आर्मी के खिलाफ डटी हुई है, बल्कि उन्हें अपने देश के कई इलाकों से खदेड़ भी चुकी है। इस युद्ध में अब तक रुसी आर्मी को भी भारी नुकसान हो चुका है। साथ ही रूस को अब तक इस युद्ध में काफी खर्चा भी हो चुका है। ऐसे में जो यूक्रेन अब तक सिर्फ रक्षात्मक रवैये के साथ ही युद्ध में मज़बूती से डटा हुआ है, उसके आक्रामक रवैये से युद्ध का पासा पलट सकता है।