खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन
ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टुगेनहाट तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत आए हैं। इस दौरे पर टुगेनहाट भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) से भी मिले। भारत समय-समय पर दूसरे देशों में खालिस्तानी आतंकवाद के मुद्दे को उठाता है। ब्रिटेन में पिछले कुछ समय में खालिस्तानी आतंवाद बढ़ा है। ऐसे में जयशंकर और टुगेनहाट ने इस विषय पर बातचीत की। इसके बाद टुगेनहाट ने जयशंकर को इस बात का आश्वासन दिया कि ब्रिटेन में खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
1 करोड़ के पैकेज का ऐलान
जयशंकर को आश्वासन देने के साथ ही टुगेनहाट ने ब्रिटेन में खालिस्तानी आतंकवाद की कमर तोड़ने और आतंकियों पर नकेल कसने के लिए 95 हज़ार पाउंड (भारतीय करेंसी में करीब 1 करोड़ रुपये) के पैकेज का ऐलान किया। टुगेनहाट ने कहा कि इससे खालिस्तानी आतंकवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन की शक्ति बढ़ेगी।
G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अगले महीने भारत आएंगे ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़
टास्क फोर्स का भी होगा गठन टुगेनहाट ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारत और ब्रिटेन में पहले से ही एक टास्क फोर्स को बनाने पर बातचीत चल रही है जिससे खालिस्तानी आतंकवाद को रोका जा सके और इसका गठन भी जल्द ही किया जा सकता है।