ऋषि सुनक ने हिंदू मेहमानों का किया प्रधानमंत्री आवास में स्वागत
बुधवार की रात ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट में दीपावली से पहले एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर हिंदू मेहमानों का प्रधानमंत्री आवास में स्वागत किया। सुनक ने सभी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में जश्न मनाया।
साथ ही सोशल मीडिया पर पीएम सुनक की तरफ से यूके और दुनियाभर में सभी को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूके के पीएम सुनक भारतीय मूल के हिंदू हैं और उनकी पत्नी अक्षता भी।