आतंकवाद के खिलाफ इज़रायल के साथ
सुनक ने तेल अवीव पहुंचकर साफ कर दिया कि वह इज़रायल का समर्थन कर रहे हैं। सुनक ने साफ कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वह आज और हमेशा इज़रायल के साथ है।
इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मीटिंग
सुनक आज तेल अवीव पहुंच गए हैं। अपने इस इज़रायल दौरे पर सुनक इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग (Isaac Herzog) से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सुनक इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही गाज़ा में स्थिति में सुधार पर भी चर्चा करेंगे।