scriptTyphoon Bebinca: 75 साल बाद दुनिया में भयानक चक्रवाती तूफान बेबिनका की एंट्री, खतरे में लाखों लोग | Typhoon bebinca after Yagi in China India Vietnam Heavy rain Alert | Patrika News
विदेश

Typhoon Bebinca: 75 साल बाद दुनिया में भयानक चक्रवाती तूफान बेबिनका की एंट्री, खतरे में लाखों लोग

Typhoon Bebinca: भारत, चीन, वियतनाम समेत तूफान यागी पहले ही 7 देशों में कहर बरपा रहा है और इसके बीच अब एक और शक्तिशाली तूफान बेबिनका ने एंट्री ले ली है। अकेले चीन में 4 लोगों को विस्थापित किया गया है।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 02:52 pm

Jyoti Sharma

Typhoon bebinca after Yagi in China India Vietnam Heavy rain Alert

Typhoon bebinca after Yagi in China India Vietnam Heavy rain Alert

Typhoon Bebinca: बीते 2 महीनों से पूरी दुनिया भयानक चक्रवातों को झेल रही है। चीन-भारत समेत दुनिया के कई देश इन तूफानों का सामना कर रहे हैं, बीते एक हफ्ते से तूफान यागी भारत-चीन (India-China) समेत 5 देशों में कहर मचा रहा है तो अब एक और तूफान ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है इस भयानक तूफान का नाम है बेबिनका। बेबिनका तूफान 75 साल बाद चीन से टकरा गया है। सोमवार को इस तूफान ने शंघाई (Shanghai) में दस्तक दे दी। ये सुबह लगभग 7.30 बजे शंघाई से टकरा गया।

यागी से हो चुकी है 300 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बेबिनका तूफान (Typhoon Bebinca) 75 सालों में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। इस तूफान के चलते हवा की रफ्तार 72 मीटर प्रति सेकेंड हो गई। राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय अनहुई प्रांत, शंघाई और झेजियांग में इस तूफान से निपटने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। क्योंकि यागी तूफान से चीन में लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में शासन-प्रशासन अब काफी एहतियात बरत रहा है। 

4 लाख लोगों का विस्थापन

रिपोर्ट के मुताबिक सावधानी के लिहाज से बीती शाम लगभग 4 लाख से भी ज़्यादा लोगों को शंघाई से बाहर निकाल दिया है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। इसके अलावा चोनगामिंग ज़िले से भी 9000 लोगों को विस्थापित किया गया है। वहीं इस तूफ़ान की वजह से चीन में सैकड़ों उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा हाईवे भी बंद कर दिए गए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि तूफान बेबिनका के चलते चीन के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं क्षेत्र की कुछ मध्यम और छोटी नदियों का जल स्तर चेतावनी लेवल से ज्यादा जा सकता है। 

म्यांमार पहुंचा यागी तूफान, 113 की मौत

दूसरी तरफ यागी तूफान अब म्यामांर पहुंच गया है। यहां पर 113 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 64 लोग लापता हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। यहां हालात इतने खराब हैं कि करीब साढ़े 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है। यहां पर 66 हजार घऱ तबाह हो गए हैं। कुछ लोगों को रिलीफ कैंप में जगह मिल गई है तो वहीं कई लोग अभी भी सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं। 
बता दें कि तूफान यागी एशिया में इस बार आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। चीन, वियतनाम, फिलीपींस, भारत में इस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा नुकसान चीन और वियतनाम को हुआ है। चीन और वियतनाम में इस तूफान के चलते 600 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। 

यूरोप में मच रही तबाही, एक और तूफान का अलर्ट

वहीं यूरोप में ऑस्ट्रिया में तो बारिश-बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है ही और अब ब्रिटेन से लेकर फ्रांस में भयानक तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक यहां के फरो आइलैंड से फ्रांस के ब्रेस्ट तक 938 किलोमीटर लंबा लो प्रेशर एरिया बना हुआ है ऐसे में इस पूरे इलाके में भयानक तूफान के हालात बन रहे हैं। विभाग का कहना है कि ये तूफान इतना तेज़ होगा कि सिर्फ 3 घंटे में 20 मिमी तक बारिश हो सकती है, ऐसे में लगातार बारिश होने से यहां का तापमान 14 डिग्री तक गिर जाएगा। वर्तमान में ब्रिटेन के यॉर्कशायर का तापमान 12 डिग्री है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान के चलते ये तापमान माइनस में चला सकता है और माइनस 2 पर स्थिर हो सकता है। 

इन देशों में तबाही मचाएगा तूफान

ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान ब्रिटेन से फ्रांस तक तबाही मचा सकता है। यानी ब्रिटेन के चार देशों इंग्लैंड, वेल्स, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और फ्रांस देश में ये तूफान कहर बरपाएगा। ये तूफान 27 सितंबर तक एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद 3-4 दिनों तक ये जमकर इन देशों में तबाही मचा सकता है। ऐसे में जब तक जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकलें, वहीं जिस वक्त बारिश ना हो उस दौरान भी बाहर निकलने से बचें क्योंकि धुंध और कोहरा बारिश के साथ मिलकर खतरनाक हालात पैदा कर सकते हैं, जिससे विजिबिलटी कम हो सकती है और गाड़ी चलाने में परेशानी पैदा हो सकती है।

Hindi News / world / Typhoon Bebinca: 75 साल बाद दुनिया में भयानक चक्रवाती तूफान बेबिनका की एंट्री, खतरे में लाखों लोग

ट्रेंडिंग वीडियो