थाईलैंड और ताइवान के हवाईजहाजों में हुई टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार जिन दो हवाईजहाजों में टक्कर हुई, उनमें से एक थाईलैंड (Thailand) का था और दूसरा ताइवान (Taiwan) का। थाईलैंड का हवाईजहाज थाई एयरवेज़ (Thai Airways) का THAI.BK था और ताइवान का हवाईजहाज ईवा एयरवेज़ (Eva Airways) का 2618.TW था।
सभी यात्री सुरक्षित
रिपोर्ट के अनुसार दोनों हवाईजहाजों की टक्कर में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। इस हादसे में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
अमरीका-चीन तनाव के बीच एंटनी ब्लिंकन जाएंगे बीज़िंग, दोनों देशों के संबंधों पर होगी बातचीत
रनवे को किया बंददोनों हवाईजहाजों की रनवे पर टक्कर होने से कुछ देर के लिए हनेडा एयरपोर्ट के रनवे को बंद कर दिया गया। इस वजह से कुछ फ्लाइट्स में देरी भी देखने को मिली।
उड़ान नहीं भर पाया थाई एयरवेज़ का हवाईजहाज
इस टक्कर की वजह से थाई एयरवेज़ का हवाईजहाज THAI.BK रनवे के खुलने के बाद उड़ान नहीं भर पाया। इस वजह से एयरबस (AIR.PA) A330 हवाईजहाज में थाई एयरवेज़ के हवाईजहाज THAI.BK के 250 यात्रियों और 14 कृ मेंबर्स को ले जाया गया।