दो लोगों की मौत
सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित अमरीकी वाणिज्यिक दूतावास के सामने फायरिंग की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक सिक्योरिटी गार्ड था और दूसरा गनमैन। गनमैन ने जब फायरिंग शुरू की, तो अमरीकी वाणिज्यिक दूतावास के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई इस फायरिंग में दोनों की मौत हो गई।
श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने चीन के साथ सैन्य समझौते से किया इनकार, कहा – ‘देश को भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे इस्तेमाल’
नेपाल मूल का था सिक्योरिटी गार्ड अमरीकी वाणिज्यिक दूतावास के सामने हुई गोलीबारी में जिस सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई, वह मूल रूप से नेपाल से था। फायरिंग में सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
सिर्फ 70 किलोमीटर की दूरी पर हज यात्रा
सऊदी अरब के जेद्दा में जिस जगह गोलीबारी की घटना घटित हुई, वहाँ से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर मक्का में मुस्लिमों के लिए अहम मानी जाने वाली वार्षिक हज यात्रा का आयोजन हो रहा था, जो अभी भी जारी है। इस हज यात्रा में करीब 18 लाख लोग मौजूद हैं।