Iraq Car Accidents: इराक में रविवार को हुए दो कार एक्सीडेंट्स में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Jul 08, 2024 / 12:20 pm•
Tanay Mishra
Two car accidents in Iraq
दुनियाभर में ही रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले हर साल ही देखने को मिलते हैं। इस वजह से हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। कार हो या बाइक, ट्रक हो या बस, एक्सीडेंट किसी भी व्हीकल का हो सकता है और आए दिन ही इस तरह के एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। हाल ही में इसी तरह के दो मामले इराक में देखने को मिले। इराक में रविवार को दो अलग-अलग कार एक्सीडेंट्स के मामले सामने आए।
5 लोगों की मौत
इराक में रविवार को हुए दो अलग-अलग कार एक्सीडेंट्स में 5 लोगों की मौत हो गई। पहले कार एक्सीडेंट में लापरवाही और तेज़ रफ्तार से कार चलाने की वजह से बगदाद और किरकुक शहर के बीच मुख्य सड़क पर कार पलट गई और इस वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। दूसरे कार एक्सीडेंट में किरकुक शहर के पास एक सड़क पर दो कारों की टक्कर में 1 सैनिक की मौत हो गई।
6 लोग घायल
इराक में हुए दूसरे कार एक्सीडेंट में 3 सैनिकों समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News / World / दो भीषण कार एक्सीडेंट्स में 5 लोगों ने गंवाई जान