कंपनी के ट्रस्ट एण्ड सेफ्टी की प्रमुख ने दिया इस्तीफा
हाल ही में ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की प्रमुख ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। ऐला इरविन (Ella Irwin) नाम की महिला इस्तीफा देने से पहले तक ट्विटर के ट्रस्ट एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की प्रमुख थी और कंटेंट मॉडरेशन के साथ ही यूज़र सेफ्टी का भी ध्यान रखती थी। एलन के ट्विटर टेकओवर के बाद कंपनी के तत्कालीन ट्रस्ट एंड सेफ्टी प्रमुख योएल रोथ के पिछले साल कंपनी छोड़ने के बाद ऐला ने यह ज़िम्मेदारी संभाली थी। कंपनी से इस्तीफ़ा देने की जानकारी खुद ऐला ने दी। हालांकि ऐला ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया।
सेनेगल में भड़की हिंसा, 9 लोगों की मौत
कंपनी के लिए एक और झटका
ऐला का ट्विटर छोड़ना कंपनी के लिए किसी झटके से कम नहीं है। एलन के ट्विटर टेकओवर के बाद से अब तक कंपनी को कई झटके लग चुके हैं। एलन ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए थे, पर 7 महीने में ही ट्विटर की वैल्यू करीब 66% घटकर सिर्फ 15 बिलियन डॉलर्स रह गई है। कई बड़े एडवर्टाइज़र्स ट्विटर को छोड़ चुके हैं। एलन ने कई लोगों को नौकरी से ज़रूर निकाला, पर कई पुराने और अनुभवी लोगों ने खुद नौकरी छोड़ दी। ट्विटर पर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर हेत स्पीच भी बड़ी, जिससे कई यूज़र्स ने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया।