scriptElon Musk से सबसे बड़ी कॉरपोरेट वॉर लड़ने की तैयारी में Twitter, खड़ी कर रहा लीगल एक्सपर्ट की फौज | Twitter is preparing to fight the biggest corporate war with Elon Musk | Patrika News
विदेश

Elon Musk से सबसे बड़ी कॉरपोरेट वॉर लड़ने की तैयारी में Twitter, खड़ी कर रहा लीगल एक्सपर्ट की फौज

एलन मस्क द्वारा twitter से डील रद्द किए जाने को ट्विटर अब कोर्ट में ले जाने को तैयारी कर चुका है। बेहतरीन वकीलों की फौज खड़ी की जा रही है। बता दें जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदने की घोषणा की है और उसमें फर्जी खातों को लेकर सवाल उठाए हैं तब से ट्विटर की बाजार वैल्यू 15 प्रतिशत से अधिक गिर चुकी है।

Jul 11, 2022 / 12:20 pm

Swatantra Jain

प्रतीकात्मक चित्र

प्रतीकात्मक चित्र

एलन मस्क ने जिस तरह से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील को रद्द किया है उसके बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ बड़ी कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क और ट्विटर के बीच आर-पार की लड़ाई की आहट मिलने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी लीगल फर्म वैचेल, लिप्टन, रोजेन एंड कैट्ज एलएलपी को हायर किया है, जोकि एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर करेगी। वहीं एलन मस्क की ओर से लीगल फर्म क्विन इमैनुअल अरक्यूहार्ट और सलिवन कोर्ट में उनका पक्ष रखेगी। शनिवार को ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा कि ट्विटर बोर्ड इस बात को लेकर संकल्पित है कि डील के तहत जो राशि तय हुई है उसका एलन मस्क भुगतान करें और ट्विटर की डील को पूरा करने के लिए हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमे भरोसा है कि कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगी।
मस्क लगा रहे हैं शर्तों के उल्लंघन का आरोप

बता दें कि एलन मस्क 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर की खरीद की डील को रद्द कर दिया है, उन्होंने शनिवार को ट्विटर की टीम को एक पत्र लिखकर इस डील को रद्द किए जाने की जानकारी दी है। मस्क ने इस डील को इसलिए रद्द किया है क्योंकि जिस समझौते के तहत यह डील हुई थी उसकी कई शर्तों का उल्लंघन हुआ है।
Twitter पर फर्जी खातों का आरोप
एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर पर फर्जी और स्पैन अकाउंट की संख्या बहुत अधिक है, यह 5 फीसदी से ज्यादा है। पत्र में कहा गया है कि ट्विटर की ओर से वह जानकारी मुहैया नहीं कराई गई जिसे मस्क ने कंपनी से मांगा था, दो महीने से इन जानकारियों की मांग की जा रही है, लेकिन इसे मुहैया नहीं कराया गया। बता दें कि अप्रैल माह में एलन मस्क ने ट्विटर के शेयर धारकों को प्रति शेयर 54.20 डॉलर देने का ऐलान किया था, जिसके बाद कंपनी की खरीद को कुल 44 बिलियन डॉलर में पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन मई माह में मस्क ने इस डील को रोक दिया था। उन्होंने अपनी टीम को कहा था कि वह इस बात की जांच करे कि क्या ट्विटर में 5 फीसदी से कम ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं या ज्यादा।
विलय की शर्तों के उल्लंघन का आरोप

जून माह में मस्क ने खुले तौर पर ट्विटर पर आरोप लगाया था कि कंपनी के विलय की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, उन्होंने धमकी दी थी कि वह इस डील को खत्म कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने उन्हें जो जानकारी मुहैया करानी थी वह मुहैया नहीं कराई है। मस्क ने आऱोप लगाया था कि ट्विटर लगातार उनके इस अधिकार को छीन रहा है कि वह कंपनी के भीतर की जानकारी को हासिल कर सके। मस्क की मांग थी कि ट्विटर अपनी टेस्टिम प्रक्रिया की जानकार दे जिसके जरिए वह किसी अकाउंट को तय करता है कि यह फर्जी या स्पैम है और किस आधार पर यह तय किया गया है कि ट्विटर पर 5 फीसदी से कम फर्जी अकाउंट हैं।

Hindi News / world / Elon Musk से सबसे बड़ी कॉरपोरेट वॉर लड़ने की तैयारी में Twitter, खड़ी कर रहा लीगल एक्सपर्ट की फौज

ट्रेंडिंग वीडियो