मस्क लगा रहे हैं शर्तों के उल्लंघन का आरोप बता दें कि एलन मस्क 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर की खरीद की डील को रद्द कर दिया है, उन्होंने शनिवार को ट्विटर की टीम को एक पत्र लिखकर इस डील को रद्द किए जाने की जानकारी दी है। मस्क ने इस डील को इसलिए रद्द किया है क्योंकि जिस समझौते के तहत यह डील हुई थी उसकी कई शर्तों का उल्लंघन हुआ है।
Twitter पर फर्जी खातों का आरोप
एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर पर फर्जी और स्पैन अकाउंट की संख्या बहुत अधिक है, यह 5 फीसदी से ज्यादा है। पत्र में कहा गया है कि ट्विटर की ओर से वह जानकारी मुहैया नहीं कराई गई जिसे मस्क ने कंपनी से मांगा था, दो महीने से इन जानकारियों की मांग की जा रही है, लेकिन इसे मुहैया नहीं कराया गया। बता दें कि अप्रैल माह में एलन मस्क ने ट्विटर के शेयर धारकों को प्रति शेयर 54.20 डॉलर देने का ऐलान किया था, जिसके बाद कंपनी की खरीद को कुल 44 बिलियन डॉलर में पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन मई माह में मस्क ने इस डील को रोक दिया था। उन्होंने अपनी टीम को कहा था कि वह इस बात की जांच करे कि क्या ट्विटर में 5 फीसदी से कम ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं या ज्यादा।
विलय की शर्तों के उल्लंघन का आरोप जून माह में मस्क ने खुले तौर पर ट्विटर पर आरोप लगाया था कि कंपनी के विलय की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, उन्होंने धमकी दी थी कि वह इस डील को खत्म कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने उन्हें जो जानकारी मुहैया करानी थी वह मुहैया नहीं कराई है। मस्क ने आऱोप लगाया था कि ट्विटर लगातार उनके इस अधिकार को छीन रहा है कि वह कंपनी के भीतर की जानकारी को हासिल कर सके। मस्क की मांग थी कि ट्विटर अपनी टेस्टिम प्रक्रिया की जानकार दे जिसके जरिए वह किसी अकाउंट को तय करता है कि यह फर्जी या स्पैम है और किस आधार पर यह तय किया गया है कि ट्विटर पर 5 फीसदी से कम फर्जी अकाउंट हैं।