विदेश

US Election 2024: अमेरिकी चुनाव में क्या है इन ख़ूबसूरत रंगों का मतलब, क्यों रेड, ब्लू और पर्पल में ही है असली मुक़ाबला

US Election 2024 : अमेरिकी चुनाव में रंगों का बड़ा महत्व है। ये रंग रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के रंगों से जुड़े हुए हैं। जानिए इन रंगों का मतलब:

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 11:29 am

M I Zahir

Red Donald Trump and Blue kamala Harris

US Election 2024: अमेरिका के 50 राज्य तीन रंगों में बंटे हुए हैं, जिन्हें रेड स्टेट्स , ब्लू स्टेट्स और पर्पल स्टेट्स के नाम से जाना जाता है। जैसा कि नाम से ही साफ ज़ाहिर है कि रेड स्टेटस ( Red States) वो राज्य हैं, जहां रिपब्लिकन पार्टी का बोलबाला है, इन राज्यों में 1980 से ही रिपब्लिकन पार्टी जीतती आई है। रिपब्लिकन पार्टी का झंडा भी लाल रंग का ही है। आप डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) को आप अक्सर लाल रंग की टोपी में देखते हैं। जबकि ब्लू स्टेटस ऐसे राज्य हैं, जहां डेमोक्रेटस का बोलबाला है और 1990 से यहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जीतते रहे हैं, डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं और कमला हैरिस ( Kamala Harris ) उसका प्रतिनिधित्व करती हैं। वहीं तीसरे पर्पल स्टेटस हैं, जिन्हें स्विंग स्टेटस कहा जाता है।

पर्पल या स्विंग स्टेट्स कितने अलग हैं

स्विंग स्टेट्स ऐसे राज्य हैं, जहां न तो रिपब्लिकन और न ही डेमोक्रेट पार्टी का वर्चस्व है। यहां चुनावी नतीजे हमेशा चौंकाने वाले रहते हैं?, यहां चुनावों के दौरान दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर रहती है और यह अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि यहां ये कौन जीतेगा। अहम बात यह है कि व्हाइट हाउस का रास्ता इन राज्यों से ही हो कर जाता है। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों का जोर इन्हीं राज्यों पर अधिक होता है, लेकिन स्विंग स्टेट्स को पर्पल स्टेट का रंग इसलिए दिया गया है क्योंकि नीले और लाल दोनों रंगों को मिला कर पर्पल रंग बनता है। चुनावी लिहाज से इसका अर्थ यह है कि यहां कोई भी जीत सकता है।

अमेरिका में स्विंग स्टेटस का महत्व क्यों है ?

अमेरिका के चुनावों में इन राज्यों का ऐतिहासिक महत्व है। हालांकि, चुनाव के दिन लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चुनाव करते हैं लेकिन उनके वोट से प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति का चुनाव नहीं होता। इसके बजाय वोटर्स इलेक्टोरल कॉलेज का चुनाव करते हैं, जिसमें इलेक्टर्स होते हैं। हर राज्य में इलेक्टर्स की संख्या अमेरिकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा में उस पार्टी के प्रतिनिधि की संख्या के समान होती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि मिशिगन से सीनेट में सांसदों की संख्या 4 है तो उस राज्य में इलेक्टर्स की संख्या भी चार ही होगी, ये इलेक्टर्स सीधे तौर पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से किसी भी उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर आम जनता की वोटिंग के क्या कोई मायने नहीं है? दरअसल आम जनता अपने राज्य के इलेक्टर्स का चुनाव करते हैं और बाद में यही इलेक्टर्स आम जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी पसंद के राष्ट्रपति उम्मीदवार को वोट करते हैं। अमेरिकी राजनीति में नीले और लाल रंग का बहुत महत्व है। नीला रंग डेमोक्रेटस और लाल रंग रिपब्लिकन्स को दर्शाता है।

स्विंग स्टेट्स में कितने इलेक्टोरल कॉलेज वोट?

पेंसिल्वेनिया – 19
जॉर्जिया – 16
नॉर्थ कैरोलिना – 16 
मिशिगन – 15
एरिजोना – 11
विस्कॉन्सिन – 10
नेवादा – 6

स्विंग स्टेटस में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में किसका पलड़ा भारी ?

ताजा सर्वे में अमेरिका के इन सात स्विंग स्टेटस में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन पेन्सिल्वेनिया, जॉर्जिया और एरिजोना में ट्रंप को मामूली बढ़त है, जबकि मिशिगन, विस्कॉन्सिन और नेवादा में कमला हैरिस को मामूली बढ़त दिख रही है। अब देखना यह है कि रंगों का यह खेल क्या गुल खिलाता है और जीत किस रंग की होती है।
US Election 2024: भारत के लिए कौन सही रहेगा, Kamala Harris या Donald Trump?

US Election : डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी किले पर फतेह की तैयारी, जहां से ट्रंप दो बार जीते थे, अब हैरिस वहीं से हुईं आगे

Hindi News / world / US Election 2024: अमेरिकी चुनाव में क्या है इन ख़ूबसूरत रंगों का मतलब, क्यों रेड, ब्लू और पर्पल में ही है असली मुक़ाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.