Accident In Pakistan: पाकिस्तान में सोमवार को एक हादसे में दो सैनिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली•Sep 03, 2024 / 03:06 pm•
Tanay Mishra
Landslide hits van in Pakistan
पाकिस्तान में सोमवार को मौसम की मार के चलते एक हादसा हो गया। तड़के सुबह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासू इलाके में काराकोरम राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल पाकिस्तान में मानसून के इस सीज़न में भारी बारिश हो रही है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी काफी बारिश हो रही है। इसी वजह से अचानक से लैंडस्लाइड हो गया और उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान की ओर जा रही यात्री वैन दासू में लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई।
3 लोगों की मौत
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासू इलाके में हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 सैनिक भी शामिल थे। मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
एक व्यक्ति घायल
इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खतरा अभी टला नहीं
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में फिर से लैंडस्लाइड होने का खतरा अभी टला नहीं है।
Hindi News / World / पाकिस्तान में दो सैनिकों समेत 3 की मौत, हुए हादसे का शिकार