रूस के मिलिट्री बेस पर यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक
आज सोमवार, 26 दिसंबर को जल्द सुबह यूक्रेन आर्मी ने रूस की आर्मी के एक बेस पर ड्रोन अटैक किया। रूस का यह मिलिट्री बेस सारातोव (Saratov) शहर के पास है। सारातोव शहर रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) से करीब 730 किलोमीटर (करीब 450 मील) साउथईस्ट में है। ड्रोन अटैक के बारे में जानकारी रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से दी गई है।
चीन के 71 वॉरप्लेन्स ने वीकेंड पर ताइवान बॉर्डर के पास किया युद्धाभ्यास, बढ़ सकती हैं टेंशन
3 आर्मी ऑफिसर्स की हुई मौत
यूक्रेन के इस ड्रोन अटैक में रूस के आर्मी बेस पर तैनात 3 ऑफिसर्स की मौत हो गई है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेनी आर्मी के इस ड्रोन को बाद में शूट करके मार गिराया गया।
टेक्निकल स्टाफ के 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल
रुसी आर्मी के यूक्रेनी आर्मी के ड्रोन को शूट करने पर वो वही गिर गया और उसमें एक धमाका भी हुआ। इससे रूस के मिलिट्री बेस पर मौजूद टेक्निकल स्टाफ के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन तीनों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इनका इलाज चल रहा है।