scriptइस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों का खात्मा | Three islamic state terrorists killed in Iraq | Patrika News
विदेश

इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों का खात्मा

इराक की सेना ने दो अलग-अलग मिलिट्री ऑपरेशन्स में इस्लामिक स्टेट के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 06:20 pm

Tanay Mishra

Iraqi soldiers

Iraqi soldiers

आतंकवाद कई देशों में एक बड़ी समस्या है। आतंकी न सिर्फ जनता में दहशत फैलाते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं, वो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं रहते। इराक (Iraq) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अभी भी सक्रिय है और समय-समय पर आतंकी घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। ऐसे में इराकी सेना भी समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। आज इराकी सेना ने आतंकियों के खिलाफ दो अलग-अलग मिलिट्री ऑपरेशन्स को अंजाम दिया।

3 आतंकी ढेर

इराकी आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया रिपोर्टों पर गौर करते हुए सेना ने कई दिनों की निगरानी के बाद दियाला के उत्तरी हिस्से में हामरीन पर्वत श्रृंखला में इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों को मार गिराया। एक लाग मिलिट्री ऑपरेशन में सेना ने सलाहुद्दीन प्रांत में हामरीन पर्वत श्रृंखला में इस्लामिक स्टेट के एक सीनियर कमांडर को भी मार गिराया।

हथियार और दस्तावेज बरामद

इराकी सेना ने आतंकियों को ढेर करने के बाद उनके ठिकाने से कई हथियार और दस्तावेज बरामद किए। इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी सेना के खिलाफ करते थे।

यह भी पढ़ें

टोंगा में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

Hindi News / world / इस्लामिक स्टेट के तीन आतंकियों का खात्मा

ट्रेंडिंग वीडियो