scriptइन पांच Indian Cars का है Pakistan में जलवा, नाम बदलकर पांच गुना फेस वैल्यू पर बिक रहीं | These five Indian cars rules in Pakistan, renamed and get sold | Patrika News
विदेश

इन पांच Indian Cars का है Pakistan में जलवा, नाम बदलकर पांच गुना फेस वैल्यू पर बिक रहीं

ये तो सभी जानते हैं कि भारत का कार बाजार पाकिस्तान के कार बाजार से कई गुना बढ़ा है। पाकिस्तान में पूरे साल में जितनी कारें बिकती हैं, उससे अधिक कारें तो भारत में एक माह में बिक जाती हैं।लेकिन आपको हैरानी ये जानकर होगी कि भारत में बिकने वाली कारें ही नाम बदलकर पाकिस्तान में बिकती हैं और वो भी भारत से करीब पांच गुना कीमत पर। आइए आपको बताते हैं पाकिस्तान में कौन सी भारतीय कारें लोकप्रिय हैं और क्यों है इनकी कीमत इतनी ज्यादा।

Aug 26, 2022 / 01:28 pm

Swatantra Jain

pak_cars.jpg
भारतीय बाजार में कारों का निर्माण करने वाले कई वाहन निर्माता पाकिस्तान को भी अपनी कारों का निर्यात करते हैं, लेकिन पड़ोसी देश में वाहनों पर इतना भारी कर लगाया जाता है कि भारत में इसकी कीमत की तुलना में एक ही कार की कीमत 3 से 5 गुना अधिक हो सकती है।
पाकिस्तान में बनी रहती है कारों की डिमांड

आज भारतीय कार (Indian Car) निर्माताओं का डंका सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई दूसरे देशों में भी बजता है, जिनमें हमारे पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हैं। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में तो भारत की कुछ कारों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। वहां के लोग तय कीमत से अधिक पैसा देकर इन कारों को खरीदना चाहते हैं। ऐसी ही पांच कारों के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकती हैं।
पाकिस्तान में तीन गुना ज्यादा दाम पर बिकती है सेलेरियो

मारुति सुजुकी की सेलेरियो पाकिस्तान में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। वहां इसे Suzuku Cultus के नाम से बेचा जाता है। इस कार की भारत में 5.23 लाख से लेकर 7 लाख तक कीमत है वहीं पाकिस्तान में यह 19 लाख चार हजार पाकिस्तानी रुपये में मिलती है।
भारत की विटारा पाकिस्तान के लिए ‘गेम चेंजर’

मारुति की SUV Vitara Brezza का भी पाकिस्तान में जलवा है। पाकिस्तान में यह सिर्फ विटारा के नाम से बेची जाती है। इसे वहां गेम चेंजर विटारा कहा जाता है। अगर यह कार आप भारत में खरीदते हैं तो आपको 7.99 लाख से 13.96 लाख रुपये की कीमत देनी होगी, लेकिन पाकिस्तान में इसके लिए आपको 66 लाख पाकिस्तानी रुपये देना पड़ेगा तब जाकर आप इसे घर ला सकते हैं।
अल्टो के लिए पाकिस्तानी चुकाते हैं 14 लाख से अधिक रुपए
पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की कारों ने भारत की तरह ही अपना बड़ा मार्केट बेस बना रखा है। इसकी सभी तरह की गाड़ियों की डिमांड वहां पर बनी रहती है। भारत में Alto के नाम से बिकने वाली कार वहां 14.75 लाख में बिकती हैं। जिसकी भारत में कीमत 3.39 लाख रुपये है। पाकिस्तान में Omni Suzuki Bolan के नाम से बेची जाती है, जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपये है। वहीं WagonR के लिए पाकिस्तानी नागरिक को 20.84 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं, जो भारत में महज 5.47 लाख में ही मिल जाती है।
पाकिस्तान में सालाना बिकती हैं ढाई लाख कारें
गौर करने की बात ये है कि पाकिस्तान में सालाना कारों की बिक्री करीब ढाई लाख अधिकतम रहती है, जबकि भारत में एक महीन में ही 3 लाख से अधिक पैसेंजर कारों की बिक्री हो जाती है।

Hindi News / world / इन पांच Indian Cars का है Pakistan में जलवा, नाम बदलकर पांच गुना फेस वैल्यू पर बिक रहीं

ट्रेंडिंग वीडियो