20 साल की महिला की मौत
दक्षिणी इजरायली शहर बीर्शेबा में हुए आतंकवादी हमले में एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। इजरायली मीडिया को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने और बंदूक और धारदार हथियारों से लैस हमलावर ने बेर्शेबा के केंद्रीय बस स्टेशन पर गोलीबारी की। वहीं पुलिस ने हमलावर को घटनास्थल तक पहुंचने में मदद करने वाले साथी की तलाश शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस भीषण हमले में एक 20 साल की युवती की मौत हो गई है। हमलावर को इजरायली सुरक्षा बलों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई है। हमलावर नेगेव रेगिस्तान के बेडौइन गांव हुरा का रहने वाला था।
गाज़ा से आतंकियों ने दागी 3-3 मिसाइलें
इतना ही नहीं आतंकियों ने इजरायल में घुसकर इसवारदात को तो अंजाम दिया है साथ ही गाजा से उन्होंने इजरायल पर मिसाइलें भीू छोड़ी हैं। इजरायली सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गाजा पट्टी में आतंकवादियों ने रविवार देर रात दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट हमला किया। रॉकेट हमले से अश्कलोन और लाकीश क्षेत्र सहित आस-पास के समुदायों में सायरन बजने लगे। सेना ने बताया कि “तीन राकेट उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में घुसते हुए देखे गए।” एक राकेट को रोक दिया गया, जबकि दो अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हमास के हमले में मारे गए थे 1200 से ज्यादा इजरायली
बाद में रविवार को, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने दावा किया कि उसने इजरायल के अश्कलोन और गाजा की सीमा के पास कई बस्तियों पर रॉकेट दागे हैं। यह हमला गाजा में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियानों की पहली बरसी से ठीक एक दिन पहले हुआ। पिछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में किए गए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया। हमले में अब तक लगभग 42 हजार लोग मारे जा चुके हैं।