scriptहमास अटैक की बरसी पर इजरायल में भीषण आतंकी हमला, गोलीबारी के साथ दागीं मिसाइलें, एक की मौत, कई घायल  | terrorist attack in Israel on anniversary of Hamas attack | Patrika News
विदेश

हमास अटैक की बरसी पर इजरायल में भीषण आतंकी हमला, गोलीबारी के साथ दागीं मिसाइलें, एक की मौत, कई घायल 

Hamas Attack Anniversary: आतंकियों ने इजरायल पर गाज़ा से मिसाइलें तो दागी ही हैं, साथ ही कुछ आतंकियों ने इजरायल में घुसकर सार्वजनिक जगहों पर धारदार हथियारों से हमला किया और गोलीबारी की।

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 09:36 am

Jyoti Sharma

terrorist attack in Israel on anniversary of Hamas attack

terrorist attack in Israel on anniversary of Hamas attack

Hamas Attack Anniversary: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर भयानक हमला किया था। आतंकिओं ने एक-एक घर में घुसकर लोगों को गोलियां मारी थीं, यही नहीं महिलाओं और बच्चों की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या की थी और करीब 300 लोगों को बंधक बनाकर गाज़ा (Gaza) ले गए थे। जिसके बाद इजरायल ने हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा पर धावा बोल दिया था, गाज़ा में हो रहे युद्ध (Israel Hamas War) को सोमवार 7 अक्टूबर को एक साल हो गया है। लेकिन अब इस हमले की बरसी पर इजरायल में भीषण आतंकी हमला हो गया है। इजरायल पर गाज़ा से आतंकियों ने कई मिसाइलें छोड़ी हैं साथ ही आतंकियों ने इजरायल में घुसकर सार्वजनिक जगहों पर भीषण गोलीबारी और चाकूबाज़ी की। जिसमें अब तक एक की मौत 10 के घायल होने की खबर आई है।

20 साल की महिला की मौत

दक्षिणी इजरायली शहर बीर्शेबा में हुए आतंकवादी हमले में एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। इजरायली मीडिया को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने और बंदूक और धारदार हथियारों से लैस हमलावर ने बेर्शेबा के केंद्रीय बस स्टेशन पर गोलीबारी की। वहीं पुलिस ने हमलावर को घटनास्थल तक पहुंचने में मदद करने वाले साथी की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस भीषण हमले में एक 20 साल की युवती की मौत हो गई है। हमलावर को इजरायली सुरक्षा बलों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई है। हमलावर नेगेव रेगिस्तान के बेडौइन गांव हुरा का रहने वाला था।

गाज़ा से आतंकियों ने दागी 3-3 मिसाइलें

इतना ही नहीं आतंकियों ने इजरायल में घुसकर इसवारदात को तो अंजाम दिया है साथ ही गाजा से उन्होंने इजरायल पर मिसाइलें भीू छोड़ी हैं। इजरायली सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गाजा पट्टी में आतंकवादियों ने रविवार देर रात दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट हमला किया। रॉकेट हमले से अश्कलोन और लाकीश क्षेत्र सहित आस-पास के समुदायों में सायरन बजने लगे। सेना ने बताया कि “तीन राकेट उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में घुसते हुए देखे गए।” एक राकेट को रोक दिया गया, जबकि दो अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हमास के हमले में मारे गए थे 1200 से ज्यादा इजरायली

बाद में रविवार को, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने दावा किया कि उसने इजरायल के अश्कलोन और गाजा की सीमा के पास कई बस्तियों पर रॉकेट दागे हैं। यह हमला गाजा में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियानों की पहली बरसी से ठीक एक दिन पहले हुआ। प‍िछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में क‍िए गए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमला क‍िया। हमले में अब तक लगभग 42 हजार लोग मारे जा चुके हैं।

Hindi News / World / हमास अटैक की बरसी पर इजरायल में भीषण आतंकी हमला, गोलीबारी के साथ दागीं मिसाइलें, एक की मौत, कई घायल 

ट्रेंडिंग वीडियो