Terrorist Attack: इराक में आतंकियों ने सेना पर हमला करते हुए 2 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
नई दिल्ली•Sep 14, 2024 / 11:34 am•
Tanay Mishra
Terrorists kill 2 soldiers in Iraq
दुनिया के कई देशों में आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। इन देशों में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इराक भी इन देशों में शामिल है। इराक में इस्लामिक स्टेट नाम के आतंकी संगठन ने कई सालों से आतंक मचा रखा है। हालांकि अब इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले से कुछ कम ज़रूर हुआ है, लेकिन अभी भी इराक में इस्लामिक स्टेट सक्रिय है। शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट ने इराक में एक बार फिर सेना पर हमला किया। जानकारी के अनुसार इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने किरकुक के डिबिस शहर के पास एक सैन्य गश्ती दल पर घात लगाकर गोलीबारी कर दी।
2 सैनिकों की मौत
किरकुक के डिबिस शहर में इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी हमले में इराकी सेना के 2 सैनिक मारे गए हैं। हमले के बाद आतंकियों और सेना के बीच झड़प भी हो गई, जिसमें एक सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
3 सैनिक घायल
इस आतंकी हमले में 3 सैनिक घायल हो गए। तीनों घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आतंकियों की तलाश शुरू
सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। जिस जगह आतंकी हमला हुआ, उसके आसपास के इलाकों में आतंकियों की तलाश की जा रही है।
Hindi News / World / इराक में आतंकी हमला, 2 सैनिकों की मौत