
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 नहीं 27 फीसदी टैक्स लगाया है
Trump Tarrif impact on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए 'पारस्परिक टैरिफ' (Reciprocal Tax ) का दुनिया की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। ट्रंप टैरिफ के नाम से चर्चित इस टैक्स के असर की आंकलन किया जा रहा है। हालांकि, जितने टैरिफ की आशंका थी, उससे कम लगने के कारण कई देशों ने राहत की सांस ली है। कुछ अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह सजा की तरह है तो कुछ के लिए वरदान की तरह। भारत में इस पर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भारत में कपड़ा, फार्मा, मशीनरी कंपोनेंट और खिलौेना क्षेत्र को फायदा हो सकता है। दूसरी ओर रत्न और आभूषण (जेम्स एंड ज्वेलरी) सेक्टर पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है। हालांकि, केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि वाणिज्य मंत्रालय अमेरिका के नए टैरिफ आदेशों के निहितार्थों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है।
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश में सभी व्यापारिक साझेदारों से आयात पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त मूल्यानुसार शुल्क लगाया गया है। 10 प्रतिशत का बेसलाइन शुल्क 5 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा और शेष देश-विशिष्ट अतिरिक्त मूल्यानुसार शुल्क 9 अप्रैल से प्रभावी होगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि भारत के लिए अतिरिक्त शुल्क 27 प्रतिशत है। हालांकि, ट्रंप ने बुधवार के प्रेस कॉन्फेंस में 26 फीसदी टैरिफ की बात की थी, लेकिन बाद में जारी दस्तावेजों में यह 27 फीसदी बताया गया।
Updated on:
04 Apr 2025 10:31 pm
Published on:
03 Apr 2025 03:54 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
