सभी राजनीतिक दलों पर बैन
तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान में सभी राहजनीतिक दलों पर बैन लगा दिया है। साथ ही तालिबान ने अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक गतिविधियों पर भी बैन लगा दिया है। तालिबान के जस्टिस मिनिस्टर ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी और कहा कि इस्लामिक शरिया कानून में राजनीतिक दलों और राजनीतिक गतिविधियों का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है।
आदेश नहीं मानने वालों को मिलेगी सज़ा
तालिबान ने इस बैन के साथ यह ऐलान भी कर दिया है कि अगर अफगानिस्तान में कोई भी इस बैन के बाद भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होता है तो उसको सख्त सज़ा दी जाएगी और जेल भी भेज दिया जाएगा।