scriptMullah Umar Car: तालिबानी लड़ाकों ने 21 साल बाद खोजी आका की कार, अमरीका के डर से दफना कर भागा था उमर | Taliban Founder Mullah Umar Car Found In Jabul Area After 21 Years | Patrika News
विदेश

Mullah Umar Car: तालिबानी लड़ाकों ने 21 साल बाद खोजी आका की कार, अमरीका के डर से दफना कर भागा था उमर

तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल 21 साल बाद तालीबानी लड़ाकों ने अपने आका मुल्ला उमर की कार को खोज निकाला है। दरअसल अमरीका के डर से मुल्लाह उमर ने अपनी इस खास कार को जमीन में दफ्न कर दिया था।

Jul 07, 2022 / 04:18 pm

धीरज शर्मा

Taliban Founder Mullah Umar Car Found In Jabul Area After 21 Years

Taliban Founder Mullah Umar Car Found In Jabul Area After 21 Years

तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुल्ला उमर की 21 साल पुरानी उस कार को खोज निकाला गया है, जो कार मुल्ला उमर ने अमरीका के डर से जमीन में दफना दी थी। मुल्ला उमर की इस कार को उसी के तालीबानी लड़ाकों ने खोज निकाला है। वर्ष 2001 में 9/11 हमले के बाद अमरीकी सेना ने अफगानिस्तान का रुख कर लिया था। अमरीका के इसी डर के चलते मुल्ला उमर वहीं से भाग निकला, लेकिन भागने से पहले उसने अपनी पसंदीदा कार को जमीन में ही दफ्न कर दिया था। इसी कार को 21 साल बाद उसके समर्थकों ने खोद कर निकाला है।
इसी कार से भागा था एक आंख वाला मुल्ला उमर
अमरीका के ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद अमरीका ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। खास तौर पर अफगानिस्तान की ओर से अमरीका ने तुरंत अपने कदम बढ़ा दिए है। अमरीका के इस कदम से मुल्ला उमर डर गया।

तब एक आंख वाला मुल्ला उमर जिस कार से भागा, ये वही कार है। बताया जाता है कि ये उमर की पसंदीदा कार थी। वो इस कार से सबसे पहले कंधार से रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें – कौन है सिराजुद्दीन हक्कानी, तालीबान ने पहली बार दिखाया उसका चेहरा

इसके बाद वो जाबुल तक गया। लेकिन यहां से वो इस कार से ज्यादा दूर तक नहीं जा सकता था। यही वजह है कि उसने अपनी इस पसंदीदा कार को ऐसे ही नहीं वहां नहीं छोड़ा। बल्कि इस कार को कई फीट जमीनके नीचे दफ्न कर दिया।

जाबुल से तालीबान के लड़ाकों ने खोज निकाली कार
मुल्ला की इस कार को निकालने में तालीबानियों को 21 वर्ष का लंबा समय लगा। लेकिन आखिरकार अपने आका की इस कार को इन लड़ाकों ने निकाल ही लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल कार की तस्वीरें
इस कार की तस्वारें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता है, जिसके बाद तालिबानियों ने अपने संस्थापक की कार को खोजने में कामयाबी हासिल की है।

प्लास्टिक में लिपटी हुई थी कार
कार जिस हालत में मिली उसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मुल्ला उमर को कितनी पसंद थी। इस कार को जमीन में दफनाते वक्त भी उमर ने इसे प्लास्टिक से कवर किया था। जब जाबुल इलाके में इस कार को खोदकर निकाला गया तो इस पर प्लास्टिक लिपटा हुआ था।
21 साल बाद भी सही सलामत
यही नहीं बताया जा रहा है कि, 21 साल बाद भी ये कार सही सलामत है। बस उसका आगे का शीशा टूटा है।

कार को म्यूजियम में रखा जाएगा
तालीबानियों के आका की कार का मिलना, मुल्ला उमर के समर्थकों के लिए बड़ी उपलब्धि है। यही वजह है कि वो उमर की इस निशानी को सहेज कर रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को अफगानिस्तान के राष्ट्रीय म्यूजियम में जल्द ही प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा।

कौन है मुल्ला उमर?
दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार में 1960 में मुल्ला उमर का जन्म हुआ था। मुल्ला उमर ने 1980 में सोवियत संघ की सेना के खिलाफ युद्ध लड़ा था।

इस जंग में उमर की एक आंख चली गई। इसके बाद से ही वो एक आंख वाला मुल्ला उमर के नाम से मशहूर हुआ। जंग के बाद मुल्ला उमर ने 1994 में तालिबान की स्थापना की और 1996 में उसने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

Hindi News / World / Mullah Umar Car: तालिबानी लड़ाकों ने 21 साल बाद खोजी आका की कार, अमरीका के डर से दफना कर भागा था उमर

ट्रेंडिंग वीडियो