तालिबानी लड़ाकों ने की डूरंड लाइन क्रॉस, दोनों तरफ से हो रहे हैं हमले
तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस करते हुए पाकिस्तान में घुस गए हैं। गुलाम खान क्रॉसिंग पर तालिबानी लड़ाके पहले से ही अंधाधुंध हमले कर रहे हैं और अब डूरंड लाइन पर भी दोनों पक्षों में भीषण जंग छिड़ गई है। पाकिस्तानी सेना कह रही है कि तालिबानी लड़ाके बॉर्डर के पास उनकी सैन्य चौकियों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार डूरंड लाइन पर दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं।
19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
जानकारी के अनुसार तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्ज़ा भी कर लिया है। तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को निशाना बना रहे हैं। इन झड़पों के दौरान अब तक पाकिस्तान के 19 सैनिक भी मारे जा चुके हैं।
दूसरे इलाकों में भी हो रहे हैं हमले
जानकारी के अनुसार तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान के तरी मेंगल, गोजगढ़ी, कोट राघा और माटा सांगर इलाकों में भी घुस गए हैं। इन इलाकों में तालिबानी लड़ाके जमकर पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले कर रहे हैं। इससे पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है।