ताइवान ने एक्टिवेट किया अपना डिफेंस सिस्टम
हाल ही में ताइवान ने अपना डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर लिया है। ताइवान ने यह कदम आज ही उठाया है। ताइवान की मिलिट्री ने अपने एयरक्राफ्ट्स और शिप्स को अलर्ट कर दिया है और हर हलचल पर नज़र रखने के लिए कहा है।
पूर्वी अमरीका में धुआं-धुआं; दूसरे दिन भी नहीं सुधरा हवा का मिज़ाज, जानिए क्या है वजह
क्या है ताइवान के इस फैसले की वजह? ताइवान के अचानक से अपने डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट करने की खबर बिल्कुल भी हैरान नहीं करती। इस तरह का कदम उठाने की उम्मीद ताइवान से पिछले कुछ समय से की जा रही थी। ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने चीन के करीब 37 फाइटर जेट्स को ताइवान के एयर-स्पेस में पाया था। और यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब चीन के फाइटर जेट्स ने ताइवान के एयर-स्पेस में घुसपैठ की है। ऐसा पहले भी अलग-अलग मौकों पर हो चुका है।
इतना ही नहीं, चीन अब तक एक से ज़्यादा बार ताइवान की बॉर्डर के पास सैन्याभ्यास भी कर चुका है। अप्रैल में चीन की आर्मी ने ताइवान बॉर्डर के पास वॉर गेम्स का अभ्यास किया था।
ऐसे में ताइवान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट करना ही उचित समझा। हालांकि ताइवान के इस कदम पर चीन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है।