कई लोग घायल
स्वीडन के इस वॉटर पार्क में आग लगने से कई लोग घायल हो गए। इनमें वॉटर पार्क के निर्माण कार्य में लगे 13 वर्कर्स भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आग लगने के बाद लिया गया खाली करने और बंद का एक्शन
वाॅटर पार्क में भीषण आग लगने से आसपास के होटलों और ऑफिसों को खाली करा लिया गया, जबकि आस-पड़ोस के निवासियों को अपनी खिड़कियाँ बंद करके घर के अंदर रहने का निर्देश दिया गया है।
वॉटर पार्क में आग लगने के वीडियो को नीचे जा सकता है।
जांच हुई शुरू
स्वीडन के इस वॉटर पार्क में आग किस वजह से लगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि जानकारी के अनुसार वॉटर पार्क में आग लगने की वजह की जांच शुरू हो गई है।
काफी खर्चा हो रहा है वॉटर पार्क में
स्वीडन में बन रहे इस वॉटर पार्क पर काफी खर्चा हो रहा है। इसे बनाने में 1.2 अरब स्वीडिश क्रोनर की लागत लगेगी और इसे करीब 14 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है।