801 ग्राम का किडनी स्टोन
श्रीलंका में हाल ही में एक आदमी की किडनी में 801 ग्राम का स्टोन मिला। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। पढ़कर आपको हैरानी ज़रूर हुई होगी और यह ख्याल भी आया होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है, पर ऐसा हुआ है और यह पूरी तरह से सच है। 801 ग्राम का किडनी स्टोन। यह किडनी स्टोन अब तक का सबसे बड़ा किडनी स्टोन निकला। इस किडनी स्टोन की लंबाई करीब 13.372 सेंटीमीटर थी। यह एक केले जितना लंबा था और ग्रेपफ्रूट की साइज़ का था।
डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाला सबसे बड़ा किडनी स्टोन
श्रीलंका के आर्मी डॉक्टर्स ने भी जब यह मामला देखा तो हैरान रह गए। एक 62 साल के आदमी की किडनी में उन्हें यह स्टोन मिला। डॉक्टरों को शुरू में इस किडनी स्टोन को देखकर हैरानी ज़रूर हुई, पर उन्होंने सफलतापूर्वक इस किडनी स्टोन को उस आदमी की किडनी से बाहर निकाल लिया। यह मामला 1 जून का है।
पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में मना होली का जश्न, देखें वीडियो
बने दो नए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्सइसके साथ ही इस किडनी स्टोन के नाम दो नए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हो गए। एक सबसे भारी किडनी स्टोन होने का और दूसरा सबसे लंबा किडनी स्टोन होने का। इससे पहले सबसे लंबे किडनी स्टोन का रिकॉर्ड 2004 में भारत में बना था, जब एक व्यक्ति की किडनी से 13 सेंटीमीटर का किडनी स्टोन निकला था और दूसरा रिकॉर्ड पाकिस्तान में 2008 में 620 ग्राम के किडनी स्टोन के निकलने के साथ बना था।