इससे पहले हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुस गए थे। प्रदर्शनकारियों के घर में घुसता देख राष्ट्रपति घर छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
राजपक्षे ने श्रीलंका संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को सूचित किया था कि वह 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे। उधर, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने भी इस्तीफे की पेशकश की है।
प्रदर्शनकारियों के हाथ लगे 1.78 करोड़
इन सबके बीच राजपक्षे के घर पर कब्जे के बाद प्रदर्शनकारियों को मिली बड़ी धनराशि का एक वीडियो सामन आया है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारियों को राजपक्षे के आवास पर हुड़दंग मचाते हुए देखा जा सकता है। ये प्रदर्शनकारी नोटों की गिनती कर रहे है साथ ही इसके वीडियो भी बनाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की घोषणा के बाद भी प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में जमें हुए हैं। उनका कहना है कि राजपक्षे के इस्तीफे के बाद ही वह राष्ट्रपति आवास खाली करेंगे।
अंडरग्राउंड हो गए राजपक्षे
उधर…हत्या के डर से 73 वर्षीय गोटबाया राजपक्षे अंडरग्राउंड हो गए हैं। दरअसल श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट को लेकर जनता के भारी आक्रोश के कारण उन्हें डर है कि कहीं उपद्रवी उन्हें या उनके परिवार को बड़ा नुकसान ना पहुंचा दें।
यह भी पढ़ें – श्रीलंका में हालात हुए बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने PM विक्रमसिंघे के घर में लगाई आग