बिल्डिंग में आग लगाने वाले व्यक्ति ने कबूला जुर्म
साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग शहर में पिछले साल 5 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की जिस घटना से 70 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, उस घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने अपना जुर्म कबूल लिया है। 29 वर्षीय इस शख्स ने दो दिन पहले ही पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है।
किस वजह से लगाई थी आग?
आग लगने की घटना के बाद ही इस मामले की जांच भी शुरू हो गई थी। उस समय तो आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया था, पर आरोपी से पूछताछ में वजह का खुलासा भी हो गया है। आरोपी, जिसकी पहचान पुलिस ने गुप्त रखी है, अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह ड्रग का एडिक्ट है और उसने एक ड्रग डीलर के कहने पर उस रात एक शख्स की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश को छिपाने के लिए आरोपी ने बिल्डिंग के बेसमेंट में ले जाकर लाश पर गैसोलीन डालकर आग लगा दी थी। इसी वजह से पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई थी और 70 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी।