सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन टिप्स
आइए नज़र डालते हैं सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी के लिए नासा की शेयर की हुई बेहतरीन टिप्स।
1) सोलर फिल्टर फीचर का इस्तेमाल का करें इस्तेमाल
सूर्यग्रहण के दिन सूर्य को डायरेक्ट आँखों से देखने पर या फिर स्मार्टफोन के कैमरे से सीधा देखने से नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए अपने स्मार्टफोन के कैमरे के सेंसर और आँखों को सोलर रेडिएशन से बचाने के लिए फोन के सोलर फिल्टर फीचर का इस्तेमाल करके फोटोग्राफी करनी चाहिए।
2) सूर्य की बाहरी परत को देखने के लिए कैमरे से सोलर फिल्टर हटाए
सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी करते समय सूर्य की बाहरी परत यानी कि कोरोना लेयर को देखने के लिए कैमरे से सोलर फिल्टर हटा कर फोटो लेनी चाहिए।
3) ट्राइपॉड का करें इस्तेमाल
सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी करते समय कैमरे को स्थिर रखने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे कम रोशनी में भी धुंधली फोटो नहीं आती और फोटो क्वालिटी साफ रहती है।
4) डिलेड शटर रिलीज़ टाइमर का करें इस्तेमाल
सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी करते समय डिलेड शटर रिलीज़ टाइमर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे कैमरे को हिलाए बिना कई फोटोज़ ली जा सकती हैं और क्लिक की हुई फोटोज़ की क्वालिटी भी अच्छी होंगी।
5) वाइड एंगल फीचर का करें इस्तेमाल
स्मार्टफोन से सूर्यग्रहण की फोटोग्राफी करते समय वाइड एंगल फीचर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।