scriptहैवानियत! तस्करों ने नाव में बैठे लोगों को जबरन बीच समंदर में उतारा, 45 की मौत, 111 लापता | smugglers threw migrants from boats into Red sea in Djibouti 45 died | Patrika News
विदेश

हैवानियत! तस्करों ने नाव में बैठे लोगों को जबरन बीच समंदर में उतारा, 45 की मौत, 111 लापता

Migration: तस्करों ने दो नावों में बैठे 310 लोगों को समंदर में ही उतरने को कहा। नाव में बैठे लोगों में एक 4 महीने की बच्ची समेत कई बच्चे भी थे। लेकिन तस्करों को इन बच्चों पर भी तरस नहीं आया।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 11:33 am

Jyoti Sharma

smugglers threw migrants from boats into Red sea in Djibouti 45 died

smugglers threw migrants from boats into Red sea in Djibouti 45 died

Migration: इस दौर में मानवता खत्म होती जा रही है और हैवानियत ऊंची उठती जा रही है। इसी हैवानियत का नंगा नाच लाल सागर (Red Sea) में देखने को मिला, जब यमन की दो नावों में सवार प्रवासियों को तस्करों ने जबरन बीच समंदर में ही उतरने को कह दिया और धमकाया। डर के मारे ये लोग नाव से समंदर में ही उतर पड़े, दिल दहला देने वाली इस घटना में 45 लोगों की मौत हो गई और 111 लोग लापता हो गए। इन दोनों नावों (Yemen) में कुल 310 लोग सवार थे। ये लोग यमन से जिबूती जा रहे थे।

4 महीने के बच्चे को लेकर उतरी मां, मौत

अंतर्राष्ट्रीय प्रवास संगठन (IOM) ने बुधवार को बताया कि दो नावों में सवार 45 प्रवासियों की मौत हो गई है, जबकि 111 लोग लापता हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने हादसे की जगह लाल सागर के बंदरगाह शहर मोचा के पास बताई है। यमन के नाव संचालकों (तस्कर) ने प्रवासियों को बीच समुद्र में पहुंचने के बाद उन्हें जबरन उतरने पर मजबूर किया। इसमें 4 महीने का बच्चा भी था। इस बच्चे की मां अपने बच्चे को लकर जैसे ही नाव से उतरी तो समंदर में डूबती चली गई लेकिन किसी तरह उसका बच्चा बच गया। इसी तरह पहली नाव में सवार 98 और लोग भी बचा लिए गए। 

इथियोपिया के थे ज्यादातर लोग

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यमन के तट रक्षक सूत्रों के हवाले से बताया कि ज्यादातर प्रवासी यमन से लौट रहे इथियोपियाई थे। अंतर्राष्ट्रीय प्रवास संगठन के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद प्रवासियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि एक नाव में 100 प्रवासी और दूसरी नाव में 210 प्रवासी सवार थे।

इस साल 124 लोगों की जिबूती में मौत

उन्होंने कहा कि दोनों नाव में सवार प्रवासी यमन से पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती जा रहे थे। करीब 98 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान अभी भी जारी है। बता दें कि इस घटना से पहले IOM ने 2024 में जिबूती के तट पर 124 लोगों की मौत की घटनाएं दर्ज की है।

Hindi News / World / हैवानियत! तस्करों ने नाव में बैठे लोगों को जबरन बीच समंदर में उतारा, 45 की मौत, 111 लापता

ट्रेंडिंग वीडियो