बेटी के ज़िंदा होने की कही बात
जिस जर्मन लड़की को हमास आतंकियों ने पिकअप ट्रक में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया था, उसका नाम शानी लाउक (Shani Louk) है। वह पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट है और जर्मनी (Germany) से इज़रायल एक म्यूज़िक फेस्टिवल में शामिल होने आई थी। वहीं से हमास आतंकियों ने उसे उठा लिया था। पहले खबर आई थी कि शानी के साथ हमास आतंकियों ने मारपीट और रेप किया और फिर उसे मारकर पिकअप ट्रक में घुमाया। पर अब उसकी माँ रिकार्डा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उसने अपनी बेटी के ज़िंदा होने की बात कही है।
गंभीर स्थिति में है शानी
रिकार्डा ने कहा है कि उसकी बेटी ज़िंदा है पर गंभीर स्थिति में है। रिकार्डा ने अपने वीडियो में बताया कि शानी को सिर पर गंभीर चोट लगी है और हर मिनट महत्वपूर्ण है। साथ ही रिकार्डा ने जर्मन सरकार से डिमांड करते हुए कहा कि शानी को जल्द से जल्द गाज़ा स्ट्रिप से निकाला जाए। साथ ही अपनी बेटी के सही स्थिति में घर लौटने के लिए रिकार्डा ने सभी जर्मनवासियों से भी मदद करने की अपील की।
क्या है सच?
शानी ज़िंदा है यह नहीं, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। पर उसकी माँ रिकार्डा के अनुसार उसे जानकारी मिली है कि उसकी बेटी ज़िंदा है। वहीं जिस वीडियो में शानी को हमास आतंकी अर्धनग्न अवस्था में घुमा रहे थे, उस वीडियो में शानी के शरीर पर चोट के काफी निशान दिख रहे थे और वह बिल्कुल भी नहीं हिल रही थी। ऐसे में सच क्या है, शानी ज़िंदा है या नहीं, इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।