scriptबस और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, कई लोग घायल | Several people injured in bus-tractor collision in Slovakia | Patrika News
विदेश

बस और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, कई लोग घायल

Road Accident: स्लोवाकिया में आज एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए।

नई दिल्लीJul 29, 2024 / 05:27 pm

Tanay Mishra

Bus-tractor collision

Bus-tractor collision

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कई एक्सीडेंट्स काफी भीषण होते हैं जिनमें लोगों की जान तक चली जाती हैं, तो कई एक्सीडेंट्स ज़्यादा खतरनाक नहीं होते, लेकिन फिर भी उनमें लोग घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। आज, सोमवार, 29 जुलाई को ऐसे ही एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया। यह रोड एक्सीडेंट स्लोवाकिया के ब्रेज़्नो शहर में सुबह घटित हुआ, जब एक बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। बस और ट्रैक्टर का यह एक्सीडेंट सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास हुआ।

कई लोग घायल

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। बस और ट्रैक्टर के बीच हुई इस टक्कर में 15 लोग शामिल थे। टक्कर की वजह से बस ड्राइवर के साथ ही कुछ अन्य यात्री भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव करने वाले ने निभाई अहम भूमिका

मौके पर मौजूद एक शख्स ने बचाव में अहम भूमिका निभाई। उसकी वजह से ही टक्कर के बाद दोनों व्हीकल्स को बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि बचाव करने वाले शख्स ने दोनों व्हीकल्स को आग लगने से बचाने के लिए भी ज़रूरी कदम उठाए।

मामले की जांच शुरू

इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्सीडेंट्स किस वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें

चीन में लैंडस्लाइड से हाहाकार, अब तक 15 लोगों की हुई मौत

Hindi News / World / बस और ट्रैक्टर की हुई टक्कर, कई लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो