ब्रिटिश जिमनास्ट ने सबसे लंबी बैकफ्लिप करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार वह 6 मीटर (19.7 फीट) तक हवा में बैकफ्लिप करने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि अपने भीतर देखिए और खोजिए कि आप किसमें अच्छे हैं। देखिए कि रिकॉर्ड क्या है, जितना हो सके कठिन ट्रेनिंग करें और सब कुछ भूलकर बस कर जाएं। वहीं चीन के शुआंग ने अपने हाथों पर चलते हुए संतुलन बनाते हुए सिर्फ 1 मिनट 13.27 सेकंड में 50 मीटर तक एक कार को खींचने में कामयाबी हासिल की।
-
रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि एक मजबूत कमर और पेट का होना असल हुनर है। साथ ही आपकी ट्राइसेप्स, बाहों और कंधों में नियंत्रण होना चाहिए। अन्य विजेताओं में अमरीकी टायलर फिलिप्स शामिल हैं जिन्होंने पोगो स्टिक पर लगातार सबसे अधिक कार कूदने का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके अलावा जापान की ताकाहिरो इकेदा जिन्होंने 30 सेकंड तक बाइक को एक पहिये पर 360 डिग्री घुमाने में कामयाबी हासिल की।
-
इस बीच वेनेजुएला की 32 वर्षीय लौरा बियोंडा ने अपनी बॉल कंट्रोल स्किल्स से कुछ सर्टिफिकेट हासिल किए। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्लेनडे ने कहा कि नई प्रतिभाओं ने उनके होश उड़ा दिए हैं। उन्होंने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिवस रिकॉर्ड तोड़ने का वैश्विक उत्सव है। यह उन लोगों के लिए एक मौका है जो प्रसिद्ध गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करना चाहते हैं।