9 लोगों की हुई मौत
सेनेगल में अलग-अलग जगह सोंको के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन और हिंसा भड़का दी। हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को भी एक्शन में आना पड़ा। सोंको के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प में 9 लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी सेनेगल के इंटीरियर मिनिस्टर एंटोनी डिओमे (Antoine Diome) ने दी। सेनेगल में हिंसा के चलते कई पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचा।
राष्ट्रपति पद के लिए नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
सोंको को दो साल की सज़ा मिलने का असर उनके राजनीतिक करियर पर भी पड़ेगा। सेनेगल में अगले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने है। अगले साल सेनेगल में नया राष्ट्रपति चुना जाना है और सोंको भी राष्ट्रपति पद की इस दौड़ में शामिल थे। पर सज़ा मिलने की वजह से सोंको अगले साल सेनेगल में राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इससे उनकी पार्टी के साथ ही उनके समर्थकों में भी गुस्सा है।