scriptउज्बेकिस्तान में 6 साल बाद एक छत के नीचे होंगे भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, हो सकती है मुलाकात | SCO summit pm Narendra Modi and PM of Pakistan Shahbaz Sharif meeting may take place in Uzbekistan | Patrika News
विदेश

उज्बेकिस्तान में 6 साल बाद एक छत के नीचे होंगे भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, हो सकती है मुलाकात

SCO Summit 2022: उज्बेकिस्तान में 6 साल भारत के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक छत के नीचे होंगे। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुलाकात भी हो सकती है। हालांकि इस बारे में सरकार या विदेश मंत्रालय की ओर से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

Jul 22, 2022 / 04:09 pm

Abhishek Kumar Tripathi

sco-summit-pm-narendra-modi-and-pm-of-pakistan-shahbaz-sharif-meeting-may-take-place-in-uzbekistan.jpg

SCO summit pm Narendra Modi and PM of Pakistan Shahbaz Sharif meeting may take place in Uzbekistan

SCO Summit 2022: उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का वार्षिक शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है। दरअसल शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव झांग मिंग आज से तीन दिन के पाकिस्तान के दौरे पर हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार SCO के महासचिव झांग मिंग अपने इस दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को SCO वार्षिक शिखर सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
वहीं भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री 6 साल बाद एक छत के नीचे होंगे। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात भी हो सकती है।

भारत की ओर से नहीं की गई कोई पेशकश

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार अभी तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच कोई भी मुलाकात नहीं हुई है, क्योंकि भारत की ओर से इसके लिए कोई भी पेशकश नहीं की गई है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि अगर भारत की ओर से ऐसी कोई पेशकश होती है तो पाकिस्तान इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा।

शांति, स्थिरता, गरीबी कम करने के साथ खाद्य सुरक्षा के लिए काम करता है यह संगठन

भारत, चीन, पाकिस्तान, रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के स्थाई सदस्य हैं। शंघाई सहयोग संगठन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने, गरीबी कम करने और खाद्य सुरक्षा के लिए काम करता है।

Hindi News / World / उज्बेकिस्तान में 6 साल बाद एक छत के नीचे होंगे भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, हो सकती है मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो